रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ST-SC एक्ट के तहत दर्ज प्राथमिकी की जांच के लिए रांची पुलिस ने ईडी के अधिकारियों के साथ-साथ कुछ मीडिया संस्थानों को भी नोटिस भेजा गया है. जानकारी के अनुसार अपर निदेशक कपिल राज, सहायक निदेशक देवव्रत झा सहित अन्य अधिकारियों को समन जारी किया है. इन्हें 21 मार्च को दिन के 11 बजे हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. बताते चलें कि इन अधिकारियों को सीआरपीसी की धारा-41ए के तहत समन जारी किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में इडी के अपर निदेशक व सहायक निदेशक सहित अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
गौरतलब है कि 29 जनवरी को कई चैनलों ने हेमंत के दिल्ली आवास से ईडी द्वारा BMW कार और 36 लाख कैश बरामदगी की खबर चलाई थी. इसी बारे में पत्रकारों से खबर का स्त्रोत पूछा जाएगा. दिल्ली और रांची स्थित मीडिया संस्थान के पत्रकारों को भेजे गए नोटिस में उपस्थित होकर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें: शाहजहां शेख के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, CBI ने भाई आलमगीर को भेजा समन
इसे भी पढ़ें: शाहजहां शेख के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, CBI ने भाई आलमगीर को भेजा समन
इसे भी पढ़ें: झारखंड में गर्मी की दस्तक : पारा 33 डिग्री पार, इन जिलों में 16 से 18 होगी बारिश