Joharlive Team

रांची । रांची पुलिस ने शातिर चोर धीरज जालान के घर से 15 देशों के रुपये बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी के घर से 15 देशों की करेसीं बरामद की। इसमें सबसे अधिक इंडोनेशिया के 27.50 लाख रुपये बरामद किया गया। वही भारतीय रुपये 4.18 लाख रुपये, 26 हजार रुपये के सिक्के, बांग्लादेश का 2 टाका, मलेशिया का 6 रिंगिट, भूटान का 3 गुलट्रम, अफगानिस्तान का 50 रुपया, ईरान का 50 रियाल, ओमान का 100 रियाल, सऊदी अरब का 6 रियाल, नेपाल का 710 रुपया, यूनाइटेड अरब का 10 दिरहम, वियतनाम का 2000 डॉन एक पीस और 1000 डॉन एक पीस, पाकिस्तान का 11 रुपया, अमेरिका का तीन डॉलर, थाईलैंड का 10100 भाट तथा रूस का 1000 रूबल शामिल है।

कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने सोमवार देर शाम प्रेसवार्ता में बताया कि रांची पुलिस धीरज जालान को बाइक चोर समझती थी। लेकिन वह एक बड़ा शातिर चोर निकला, जो बाइक चोरी के साथ साथ वाहन का शीशा तोड़कर चोरी करने, चेन छिनतई, मोबाईल छिनतई सहित कई तरह के वारदातों को अंजाम अपने गिरोह के सदस्यों के माध्यम से देता था। गिरोह के एक सदस्य कुणाल कुमार पासवान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसकी निशानदेही पर रविवार देर रात सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना के बाबुलाल भवन स्थित धीरज जालान के घर छापेमारी की तो पुलिस टीम के होश उड़ गए।

डीएसपी ने बताया कि कुणाल कुमार पासवान डोरंडा में 15 जुलाई को डॉक्टर रंजन देव की गाड़ी का शीशा तोड़कर घटना को अंजाम दिया था। उस वक्त डॉक्टर रंजन सब्जी लेने के लिए गए थे। उसी समय गिरोह के सदस्यों ने उनके कार का शीशा तोड़कर पासपोर्ट, ढाई लाख रुपए और लैपटॉप चोरी कर ली थी। थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। जब पुलिस आरोपित को गिरफ्तार की तो पुछताछ में उसने पुलिस को कई जानकारी दी। इसी आधार पर धीरज जालान के घर छापेमारी की गई। पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अलग -अलग टीम बनाकर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Share.
Exit mobile version