रांची: लंबे समय से घर छोड़कर फरार चल रहे अवर सचिव अनिल सिंह के घर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया है. पंडरा ओपी क्षेत्र की पुलिस ने कार्रवाई की है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में टीम बिहार पहुंची थी. स्थानीय पुलिस की मदद से पंडरा पुलिस फरार अवर सचिव अनिल सिंह के बिहार स्थित आवास पहुंची थी. चस्पा इश्तेहार में कुर्की की भी चेतावनी दी गई है.

मालूम हो कि पंडरा में आदिवासी जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले में पूर्व सीओ अनिल कुमार सिंह के खिलाफ वारंट जारी हुआ था. इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व सीओ के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था. जिसके बाद पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पूर्व सीओ समेत अन्य पर आरोप है कि आदिवासी के जमीन को संजय साहू नाम के व्यक्ति से रजिस्ट्री करा लिया गया था. इस मामले में भूषण प्रसाद समेत अन्य के खिलाफ पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

ये भी पढ़ें: मां चंचला महोत्सव का शुभारंभ, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Share.
Exit mobile version