रांची: विधानसभा चुनाव के दौरान रांची पुलिस की टीम ने पैसों की सूचना होने पर तीसरी बार रेड की. इस बार रांची पुलिस की रेड भाजपा नेता प्रदीप वर्मा के शिक्षण संस्थान में चल रही है. रांची पुलिस के डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स शिक्षण संस्थान के एक-एक कमरों की जांच कर रहे है. पूरे कैंपस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.