रांची: झारखंड पुलिस के जवान लखपति सिंह पर शराब माफियाओं ने हमला किया हैं. इतना ही नहीं शराब माफियाओं ने पुलिस जवान की एक आंख को भी नुकसान पहुंचाया हैं. फिलहाल पुलिस जवान का इलाज चेन्नई के अस्पताल में चल रहा हैं. घटना बिहार के बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना स्थिति महादेवपुर की हैं. इस मामले में जख्मी जवान की पत्नी रीमा कुमारी ने गांव के मिथिलेश शर्मा, रोहित शर्मा व छोटू शर्मा (दोनों पुत्र) के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी हैं. हालांकि, इस मामले में जब अमरपुर थाना के प्रभारी विनोद कुमार से बात की गई तो घटना से इंकार किया हैं. उन्होंने कहा कि आपसी विवाद में जवान को हल्की चोटें आयीं हैं. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जवान पर हमले की घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही.
शराब बिक्री का विरोध करने पर विवाद
गांव के लोगों का कहना है कि झारखंड पुलिस का जवान घर आया हुआ था. गांव में रहने वाले मिथिलेश शर्मा अवैध तरीके से शराब का कारोबार करता हैं. झारखंड पुलिस के जवान ने इसी का विरोध कर दिया. शराब माफिया मिथिलेश शर्मा और उनके पुत्र जवान के घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दिया. जब तक लखपति खुद को संभाल पाता आरोपियों ने जवान के आंख पर तेज धार चीज से हमला कर दिया. भागलपुर में इलाज न होने पर बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले गए. फिलहाल जवान का इलाज चेन्नई में चल रहा हैं.