रांची। जगरनाथपुर थाना पुलिस ने हत्या के फरार आरोपित के घर गुरुवार की सुबह इश्तेहार चिपकाया है। पुलिस दीपक मुंडा के घर में ढोल नगाड़ा बजाकर इश्तेहार चिपकाया है। एसआई पंकज कुमार के साथ जवान तुपुदाना ओपी क्षेत्र के निचितपुर गांव पहुंचे और इश्तेहार चिपकाया।
एसआई पंकज कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 में एतवा उरांव की हत्या चार लोगों ने मिलकर की थी। इसमें एक आरोपित की मौत हो गई है जबकि दूसरे आरोपित को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दीपक मुंडा और एक अन्य आरोपित लंबे समय से फरार चल रहे हैं। घर वालों को जानकारी दी गई है कि एक महीना के अंदर आरोपित न्यायालय में प्रस्तुत नहीं होगा तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी।