Ranchi : DIG सह रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस मीटिंग में सिटी एसपी राजकुमार मेहता, रुरल एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, जिले के तमाम DSP स्तर के अधिकारी, सर्किल ऑफिसर और थानेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने निर्देश दिया कि सभी डीएसपी और थानेदार कांडों के गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान और निष्पादन के लिए गहन समीक्षा करें। इसके अलावा, सीपीएमएस के जरिये सभी वारंट और सम्मन का तामिला एवं निष्पादन करें। SSP ने दुष्कर्म और पॉक्सो से संबंधित कांडों का अविलंब निष्पादन करने का भी निर्देश दिया।
इसके अलावा, सभी थानों के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल के विरुद्ध कार्ययोजना पर चर्चा की गई और थाना क्षेत्र में सभी विवाद से संबंधित घटनाओं पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी गस्ती वाहनों में गस्ती पंजी संधारण करने और QR कोड आधारित पेट्रोलिंग के बारे में जानकारी देने का भी निर्देश दिया। वारंट का त्वरित निष्पादन करने और थाना के दस्तावेज संधारण और औचक निरीक्षण किए जाने का निर्देश वरीय पदाधिकारियों को दिया गया। अतिविशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा के संबंध में भी निर्देश दिए गए, जिसमें उनके भ्रमण के आसपास एक मजबूत सुरक्षा घेरा बनाना, कार्यक्रमों और यात्राओं से पहले स्थलों की जांच करना और खतरों की पहचान करना शामिल है। इसके अलावा, कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंधन करना, जिसमें प्रवेश नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करना और संभावित खतरों और सुरक्षा जोखिमों के बारे में सूचना इकट्ठा करना और उसका विश्लेषण कर सुरक्षा प्रदान करना शामिल है।
Also read: सोने में लंबी उछाल के बाद बड़ी गिरावट, अब कितना हुआ रेट… जानिये
Also read: टाटा मोटर्स में कर्मी की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान हुई मौत…
Also read: BFF की शादी अटेंड करने आई कैटरीना के लूक ने मचाया बवाल, जानें कितनी है गाउन की किमात…
Also read: मशेदपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, एमजीएम का किया निरीक्षण…