रांची। राजधानी रांची में प्रकृति पर्व सरहुल पूजा की धूम मची हुई है। आज राजधानी के अलग-अलग इलाकों से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएंगी जिसमें युवक युवतियां नाचते गाते हुए सिरम टोली स्थित समागम स्थल पहुंचेंगे। सरहुल पूजा को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

एक हजार अतिरिक्त जवान तैनातःसरहुल पूजा की सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी में दो हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें झारखंड जगुआर, महिला पुलिस, रैफ, आईआरबी के जवान भी शामिल हैं. दूसरी तरफ शोभा यात्रा के दौरान मेन रोड में यात्री समेत अन्य सभी तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. एसएसपी किशोर कौशल ने डीएसपी और थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में सुबह से ही तैनात रहने का निर्देश दिया है. शोभा यात्रा के दौरान कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग तो की जाएगी, प्रमुख स्थलों पर ड्रोन की भी तैनाती की गई है. कंट्रोल रूम में सभी पुलिसकर्मियों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि अगर कहीं भी कोई सूचना मिलती है तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित इलाके के डीएसपी और थानेदार को दें, ताकि समस्या का निदान किया जा सके।

भारी वाहनों पर लगाया गया ब्रेकःशुक्रवार सुबह से ही राजधानी में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सरहुल की शोभा यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट चार्ट जारी किया गया है. मेन रोड, कचहरी चौक व सिरमटोली के आसपास के शहर के एंट्री प्वाइंट से भी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे. सभी जगहों पर ड्रॉप गेट लगे हुए हैं. आज दोपहर एक बजे से लेकर जुलूस संपन्न होने तक मेन रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. रांची के शहरी लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग हरमू रोड होगा, जबकि भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग रिंग रोड को बनाया गया है. इस मामले में ट्रैफिक एसपी द्वारा आदेश जारी किया गया है. ट्रैफिक एसपी ने सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि बाइलेन में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो.

Share.
Exit mobile version