रांची : क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया है. रांची ट्रैफिक पुलिस की ओर से शराब पीकर दो पहिया और चार पहिया वाहन नहीं चलाने का आह्वान शहरवासियों से किया गया है. कहा गया कि नशे की स्थिति में गाड़ी चलाने से हादसे होते हैं और कई परिवार भी इस वजह से आहत होते हैं. बीते शुक्रवार की रात शहर के कई स्थानों पर ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर जांच अभियान चलाया गया.
ट्रैफिक पुलिस की ओर से सुजाता चौक, बिरसा चौक, सर्कुलर रोड में लालपुर चौक और रांची शहर के सबसे व्यस्त मार्ग रातू रोड के न्यू मार्केट चौक पर चले अभियान में 14 से अधिक दो पहिया और चार पहिया वाहन चालक शराब के नशे में धरे गए. ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर अभियान तीन घंटे से अधिक समय तक चला. इस दौरान उक्त मार्ग से होकर गुजरने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों के चालक और सवार की ब्रेथ इनहेलाइजर मशीन से जांच की गई.
बता दें कि रांची एसएसपी ने आदेश जारी किया है कि अगर कोई ड्रिंक एण्ड ड्राइव में पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यही नहीं, रांची पुलिस पिकनिक स्थलों पर भी ब्रेथ टेस्ट करने वाली है ताकि पिकनिक मनाने के दौरान नशे में होने के कारण किसी के साथ कोई अप्रिय घटना या हादसा ना घटे. बता दें कि नए साल में नशे में होने वाले हादसों को रोकने के लिए रांची पुलिस ने चेकिंग अभियान की शुरुआत की है.