रांची। राजधानी में कोयला तस्करों के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा की क्यूआरटी ने छापेमारी कर 5 गाड़ी अवैध कोयला और 13 तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीते देर रात रांची पुलिस को यह सफलता मिली है। एसएसपी की क्यूआरटी ने चामा पिकेट के पास से पकड़ा है। अवैध कोयला लोड गाड़ी खलारी की ओर से रांची के अलग-अलग भट्टा में जा रहा था।
कई दिनों से तस्कर कर रहे थे अवैध कोयला का काम
एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि कोयला तस्करों के कारोबार के बारे में कई दिनों से सूचना मिल रही थी। बीते रात भी सूचना मिली, जिसके बाद सत्यापन के लिए क्यूआरटी को भेजा गया। क्यूआरटी ने देर रात छापेमारी की, तो 5 गाड़ी अवैध कोयला और 13 तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए तस्करों को एसएसपी की क्यूआरटी ने स्थानीय थाना के हवाले सौंप दिया है।