JoharLive Team
रांची। राजधानी के सड़कों पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर व घर से सामान चोरी करने वाले सबसे बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है। रांची पुलिस ने सरगना धीरज जालान के घर से एक 709 ट्रक चोरी का सामान बरामद किया है। एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर गठित टीम को यह सफलता मिली है। रविवार की रात कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल के नेतृत्व में सुखदेवनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार समेत पूरी टीम ने अचानक गाड़ीखाना स्थितधीरज जालान के घर में छापेमारी की।
जिसके बाद घर से चोरी का एक ट्रक सामान मिला है। पुलिस ने धीरज के घर से मिले सामान को जप्त कर लिया है। रांची पुलिस को कुणाल पासवान के पकड़ाने के बाद यह सफलता मिला है। पुलिस पूछताछ में कुणाल ने धीरज के नाम का खुलासा किया है। जिसके बाद यह सफलता मिली है। रांची पुलिस धीरज के अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सोमवार को एसएसपी इस मामले में प्रेसवार्ता कर सकते है।
रांची, खूंटी समेत कई जिलों में दिया है घटना को अंजाम
धीरज जालान अपने गुर्गो की मदद से रांची, खूंटी, गुमला समेत कई आसपास के जिलों में घटना को अंजाम दे चुका है। गिरोह के सदस्य चोरी करने के बाद सामान को धीरज जालान के घर को छिपाने के लिए ठिकाना का इस्तेमाल करते थे। इसके अलावा भी गिरोह के सदस्य दूसरे जगह पर सामान छिपाया करते थे।