Joharlive Team

रांची। पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर तुलसी पाहन समेत तीन नक्सलियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार नक्सलियों में तुलसी पाहन, राकेश कुमार दास और प्रदीप गाड़ी उर्फ लादेन शामिल है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर मुख्यालय 1 डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में यह उपलब्धि मिली है। अनगड़ा और तुपुदाना से नक्सलियों को पकड़ा गया है। मंगलवार को नामकुम थाना में रखकर कई घन्टे पुछताछ की गई।हटिया एएसपी विनित कुमार, डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार एवं स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने लगभग पांच घंटे पुछताछ की। पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना हैं। बुधवार को एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा इस मामले में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा कर सकते है।
सूत्रों के अनुसार एसएसपी को सूचना मिली और उनके निर्देश पर डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम को टाटीसिलवे के रास्ते अनगड़ा और खेलगांव ओपी क्षेत्र के बॉर्डर पर पहुंची। पुलिस को आता देख तुलसी पाहन ने फायरिंग के लिए पिस्टल निकाल कर डीएसपी की ओर तान लिया था। परन्तु डीएसपी ने सतर्कता बरतते हुए उसे पकड़ लिया। वहीं अन्य पुलिस वाले ने मोर्चा सम्भाल कर चारों ओर से घेर लिया। फिर डीएसपी की सूझबूझ से तुलसी को दबोचे गए।वहीं दस्ते में शामिल दो से तीन सदस्य मौके से फरार हो गए। पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ के बाद कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर जारी है।

एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई करवाई
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना पर डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में यह कामयाबी मिली है। हालांकि फिलहाल पुलिस अन्य गिरफ्तारी व अन्य जानकारी देने से इंकार कर रही है। सूत्रों के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर मुख्यालय 1 डीएसपी नीरज कुमार ने खेलगांव ओपी एवं अनगड़ा थाना सीमा से तुलसी पाहन ( हेसल अनगड़ा निवासी) को गिरफ्तार किया है। तुलसी की निशानदेही पर पुलिस ने तुपुदाना से प्रदीप गाड़ी उर्फ लादेन (सतरंजी निवासी) एवं राकेश कुमार दास (कल्याणपुर,सिंह मोड़ निवासी ) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने एक रेगुलर कार्बाइन सहित पाँच हथियार बरामद किया है।

Share.
Exit mobile version