राँची: राँची पुलिस ने गोलीबारी व लूट की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए आठ अपराधी को किया गिऱफ्तार। एसएसपी कौशल किशोर के निर्देश पर गठित पुलिस ने टीम ने दोनों घटनाओं में शामिल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र स्थित चेशायर होम रोड में बीते 29 अगस्त को हुए गोलीबारी के मामले में पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है। वहीं बीते एक सितंबर को नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली में बंधन बैंक के कर्मचारी से हुए लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
तीनो अपराधी फिर से ज्वेलरी दूकान में लूट की योजना बना रहा था।उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया तीनों अपराधी।वहीं खुद पर गोली चलवाया लेकिन पुलिस जांच में खुद पकड़ा गया। दोनों घटनाओं में गिरफ्तार हुए अपराधियों में हर्ष शर्मा, रोहित राज, मोनू कुमार, राहुल गुंजन दत्ता, चिराग टोप्पो, राजू महतो, अमित महतो और जितेंद्र महतो शामिल हैं।पुलिस ने इन सभी अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर,एक देशी पिस्तौल और सात गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।