रांची। मांडर में मिशन चौक स्थित शंकर एंड संस ज्वेलर्स में हुई करीब 25 लाख के ज्वेलरी लूटकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में रांची पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मो. आमिर अंसारी उर्फ रॉक, मो. आकिब खान उर्फ टोपी पाकिया और मो. साबिर उर्फ दाउद शामिल है। उक्त जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर लगभग लूट का सारा जेवरात बरामद किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने अलग-अलग जगहों से अपराधियों को पकड़ा है।
ज्वेलरी दुकान लूटने के बाद तीनों अपराधी भागे थे दिल्ली व राजस्थान
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी ज्वेलरी दुकान लूटने के बाद पहले दिल्ली भागे थे। चार दिनों तक दिल्ली में अपना ठिकाना बनाया था। इसके बाद तीनों दिल्ली से राजस्थान भाग गए थे। इससे पूर्व तीनों दिल्ली भागने से पूर्व कांके में लुटा हुआ जेवरात का बंटवारा किये थे । फिर तीनों ट्रेन से दिल्ली निकल गया था।
धार्मिक कार्यक्रम में तीनों शामिल होने गया था मांडर
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने मांडर गया था। वहाँ पर घूमते हुए ज्वेलरी दुकान खाली देखा और लूटने की योजना रच दिया। फिर तीनों छह माह तक दुकान की रेकी किया था।