रांची : राजधानी रांची में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में सिटी एसपी, अरगोड़ा पुलिस के अलावा यूपी पुलिस के पदाधिकारी भी शामिल रहे. इस दौरान अरगोड़ा, अशोकनगर, हज हाउस, सहजानंद क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. रांची पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और शांति पूर्वक मतदान संपन्न कराने की अपील की. बता दें कि रांची में 13 नवंबर को चुनाव है. इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
अफवाहों पर ना दें ध्यान
फ्लैग मार्च में शामिल सिटी एसपी ने रांची के लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की भी अपील की. बता दें कि दीपावली 31 दिसम्बर को मनाया जाएगा और वहीं छठ पूजा 5 नवंबर से शुरू हो रही है. इस बीच रांची पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि सभी लोग मिल-जुल कर पर्व मनाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें.