रांची : जमीन कारोबारी कमल भूषण (मृतक) हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुख्यात छोटू कुजूर के घर पुलिस कुर्की जप्ती कर रही है। सुखदेवनगर थाना की पुलिस भारी संख्या में फोर्स लेकर छोटू कुजूर के घर पहुंची है। इतना ही नहीं रांची पुलिस ढोल नगाड़ा भी बजा रही है। ताकि, पूरे मोहल्ले के लोगों को पता चल सकें की अपराध करने के बाद पुलिस किन-किन तरह से कार्रवाई करती है। छोटू कुजूर के घर से रांची पुलिस की टीम एक-एक सामान उठा रही है।