Joharlive Team
रांची। रांची पुलिस ने देवघर जिले के सोनारायठाढ़ी एवं सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधियों में मौसिफ अंसारी और दिलबर अंसारी शामिल हैं। मौसिफ सोनारायठाढ़ी थाना के महापुर गांव और दिलबर सारठ थाना क्षेत्र के कपसा गांव के रहने वाले हैं। इनके पास से दो मोबाइल, एसबीआई का दो पासबुक, दो एटीएम कार्ड और 60 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
सिटी एसपी सौरभ ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि डोरंडा थाना क्षेत्र में वीरेंद्र कुमार राम के मोबाइल पर फोन कर अपने को बैंक का मैनेजर बताते हुए ब्याज की रकम आने की बात कही गयी थी। इसके बाद विरेंद्र राम के बच्चे ने बात किया।साइबर अपराधियों ने मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके बच्चे को मैसेज भेज कर स्क्रीन शोविंग ऐप टीम व्यूअर डाउनलोड कराया। उसके बाद गूगल पर ऐप से 3 बार में 7 8 हजार 873 रुपया अपने पेटीएम खाता में ट्रांसफर करा कर ठगी कर लिया गया था। इस संबंध में तीन फरवरी को डोरंडा थाने में ठगी का मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल के सहयोग से
संदिग्ध मोबाइल का लोकेशन सोनारायठाढ़ी थाना के महापुर गांव और सारठ थाना क्षेत्र के कपसा गांव का मिला। इसी आधार पर रांची डेली मार्केट थाने के इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी टीम देवघर पहुंची। वहां देवघर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सिटी एसपी में लोगों को साइबर अपराधियों से सतर्क रहने के कई टिप्स भी बताएं और लोगों को हमेशा सतर्कता बरतने की भी अपील की।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.