Joharlive Team
रांची। उत्तर प्रदेश का कुख्यात व 50 हज़ार का इनामी अपराधी रवि पटेल को रांची पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रांची पुलिस की टीम ने उसके पास से पिस्टल और गोलियां बरामद की हैं। एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना पर यह उपलब्धि मिली है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मकान मालिक को भी पकड़ा है। मकान मालिक पप्पू महतो के पास से पिस्टल भी मिला है। जानकारी के अनुसार रवि पटेल पिछले कुछ महीनों से पप्पू महतो के घर में किराये पर रहता था। उसने अपने मकान मालिक पप्पू महतो को भी पिस्टल दे रखा था।
19 सितंबर को एसटीएफ ने पकड़ कर भेजा था जेल
उत्तर प्रदेश के एसटीएफ की टीम ने 19 सितंबर 2019 को 50 हजार के इनामी अपराधी रवि पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। यह अपराधी कई मामलों में वांछित था। अपराधी के पास से एसटीएफ की टीम ने एक हथियार, दो जिंदा कारतूस और कुछ पैसे बरामद किए थे। यह कैंट थाना के हाशिमपुर गांव का रहने वाला है। अपराधी रवि दिव्यांग पान विक्रेता की हत्या में आरोपी था।