रांची: पुलिस ने अवैध तरीके से हथियार खरीद रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम जमीन कारोबारी तस्लीम खान बताया जा रहा है. तस्लीम खान को रांची पुलिस ने सुखदेव नगर थाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. रांची पुलिस ने बताया कि आरोपी काठीटाड़ थाना क्षेत्र से हथियार खरीदने के लिए रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में पहुंचा था. इसकी सूचना रांची पुलिस को पहले ही मिल गई थी.
पुलिस ने इस दौरान तस्लीम खान को हथियार खरीदते दबोच लिया. रांची पुलिस ने बताया कि तस्लीम खान से पूछताछ की जा रही है, ताकि हथियार सप्लायर का पता चल सके. सप्लायर का पता चलते ही कार्रवाई की जाएगी. तस्लीम खान रातू थाने में आर्म्स एक्ट का नामजद आरोपी था. तस्लीम के खिलाफ अन्य थानों में भी आपराधिक मामलों के अनुसंधान चल रहे हैं. वह जमीन कारोबारी के रूप में बड़ा काम कर नाम कामना चाहता था. इसलिए अवैध हथियार की खरीदारी कर रहा था.