रांची । ओरमांझी थाना क्षेत्र से पुलिस ने 2 क्विंटल गांजा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया, जबकि इसके दो आरोपी पुलिस को गच्चा देकर भागने में कामयाब रहे. दो क्विंटल गांजा बरामद किए जाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम इंद्रजीत राय बताया जा रहा है. यह बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है.
वर्तमान में वह सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर कॉलोनी में रहता है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि रिंग रोड के रास्ते एक बोलेरो से भारी मात्रा में गांजा बिहार की ओर ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर ओरमांझी थाने की पुलिस को वाहन जांच करने का आदेश दिया गया. वाहन जांच के क्रम में पुलिस को देख बोलेरो सवार भागने लगा, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर आरोपी को पकड़ लिया.
इसी दौरान उसके साथ रहे दो लोग भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और उनके बारे में सभी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये आरोपी गांजा रांची होते हुए बिहार के वैशाली जिले ले जा रहे थे और वहीं पर गांजा बेचने की फिराक में थे. 2021 में भी रांची पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पाई थी. अब 2022 के पहले महीने में ही गांजा की बड़ी खेप बरामद कर नशा तस्करों पर बड़ा प्रहार किया है. इसी के साथ पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रांची में नशे के नेटवर्क को पूरी तरह तबाह करने की योजना बना रही है.