Joharlive Team
रांची। राजधानी में खनन अधिकारी बन बालू और पत्थर लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह के 16 सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चार हथियार और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया है. यह जांच की जा रही है कि बरामद हथियार लाइसेंसी हैं या फिर अवैध।
दरअसल रांची के सीनियर एसपी को यह जानकारी मिली थी कि नामकुम इलाके में कुछ लोग खनन विभाग के अधिकारी बनकर बालू और पत्थर लदे ट्रकों से चेकिंग के नाम पर पैसे वसूल रहे हैं. मामला सामने आने के बाद सीनियर एसपी ने रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम को यह जिम्मेवारी दी थी कि वे पूरे मामले की जांच कर अवैध वसूली में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करें. इसी क्रम में रूरल एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में 16 पराधी रंगे हाथ ट्रकों से वसूली करते पकड़े गए हैं।