रांची: सुखदेव नगर इलाके से एक महिला मॉडल सहित पांच ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 25 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. गिरफ्तार महिला मॉडल इससे पूर्व भी ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
जेल से निकलने के बाद एक बार फिर से महिला मॉडल ड्रग्स के धंधे से जुड़ गई थी. रांची की सुखदेव नगर पुलिस के द्वारा मॉडल और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पांचों से सुखदेव नगर थाने में पूछताछ की जा रही है.