Joharlive Team
रांची: अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और पद्मश्री से सम्मानित दीपिका कुमारी की मां के साथ हुई छिनतई मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। छिनतई में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने रातू इलाके से धर दबोचा है।
दरअसल अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका इसी महीने शादी करनेवाली है। इसी को लेकर उनकी मां गीता कुमारी 13 जून को खरीदारी करने घर से बाहर निकली थी। खरीदारी कर घर लौटते के समय रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने दीपिका की मां के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। मामले को लेकर दीपिका के पिता ने रातू थाने में मामला दर्ज करवाया गया। बता दें कि दीपिका रांची के रातू इलाके में रहती है।
मामला काफी हाई प्रोफाइल होने की वजह से रांची पुलिस इस कांड के खुलासे को लेकर काफी सजग थी। जिस जगह पर अपराधियों ने छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया था वहां के सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर निकाली गई। उन तस्वीरों के माध्यम से पुलिस के मुखबिर दोनों अपराधियों की पहचान की, जिसके बाद इस कांड में शामिल दो अपराधी शेख जावेद और शेख सैफ को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अपराधी रांची के पिठौरिया इलाके के रहनेवाले हैं और कई छिनतई की वारदात में पहले भी शामिल रहे हैं।
मामला अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी से जुड़ने की वजह से पुलिस ने छिनतई के आरोपियों का पता बताने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की थी।
फिलहाल छीना हुआ सोने का चेन बरामद नहीं हो पाया है। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि वारदात में प्रयोग की गई बाइक जिस युवक के पास है, उसके पास छीना हुआ सोने का चेन भी है। पुलिस अब उस युवक की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
-नौशाद आलम,रूरल एसपी, रांची