रांची : पंडरा में 13 लाख की लूट और होटल संचालक को गोली मारने के मामले में रांची पुलिस ने अपराधियों का पोस्टर जारी किया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अपराधियों का पोस्टर जारी करते हुए सुराग देने वाले को 20 हजार ईनाम देने की घोषणा की गई है. सुराग देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
अपराधियों का पोस्टर जारी
रांची एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए उनका फोटो जारी करते हुए सूचना देने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है.
सुराग जुटाने में लगी एसआईटी टीम
वहीं, एसएसपी ने कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया है, जो अपराधियों के बारे में सुराग जुटाने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले आटा चक्की के आसपास की रेकी की थी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह गिरोह वही तो नहीं जिन्होंने पांच दिन पहले रातु इलाके में 14 लाख रुपये की लूट की थी. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरी ताकत लगा दी है.
इन मोबाइल नंबर पर करें संपर्क
- रांची एसएसपी: 9431706136
- सिटी एसपी: 9431706137
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोमवार को रांची-पंडरा के ओटीसी ग्राउंड के पास दोपहर करीब 12:30 बजे तीन अपराधियों ने आशीर्वाद आटा (आईटीसी कंपनी का फ्रेंचाइजी) के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से 13 लाख रुपये लूट लिये थे. वहीं, भागते समय लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार को पकड़ने की कोशिश की, और इस दौरान उन पर फायरिंग कर दी. एक गोली सुमित कुमार के पेट में लगी, जबकि दूसरी गोली उनकी बांह में लगी है. उन्हें गंभीर हालत में मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति फिलहाल खतरे में है.
Also Read: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास की बड़ी बहन का निधन, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की