रांची: रांची पुलिस और आम जनता के बीच अचानक भिडंत हो गई. दोनों आमने-सामने एक दूसरे को ललकारने लगे. एक तरफ आम जनता पुलिस-प्रशासन हाय-हाय का नारा लगाने लगे. वहीं, दूसरी ओर पुलिस असामाजिक तत्वों को दूर हटने को लेकर आगाह करते दिखे. असामाजिक तत्व मानने को तैयार नहीं, तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी. इस दौरान कुछ लोग घायल हुए, जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. यह वारदात बुधवार को न्यू पुलिस केंद्र में देखने को मिला. यहां पर रांची पुलिस दुर्गा पूजा के मद्देनजर मॉक ड्रिल कर रही थी. मॉक ड्रिल के माध्यम से रांची पुलिस ने असामाजिक तत्वों को दिखाया कि पुलिस-प्रशासन हर स्तर से तैयार है. किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि बर्दास्त नहीं की जायेगी. इस दौरान ड्रिल में एंटी राइट गियर, वज्र वाहन तथा वाटर कैनन का अभ्यास किया गया. इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीसीआर, सार्जेंट मेजर प्रथम/ द्वितीय सभी सार्जेंट एवं रैप की कंपनी, जिला बल तथा इको की कंपनी शामिल थे.
हर पंडाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दुर्गा पूजा के मद्देनजर रांची पुलिस अलर्ट पर है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा पंडालों में पुख्ता इंतजाम किए गए है. सादे लिवास में भी पुलिस जवानों की तैनाती हुई है. रांची पुलिस हर जगह पैनी नजर रखे हुए है. वहीं, रांची पुलिस ने आम जनता से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील करते हुए सोशल मीडिया में विशेष नजर बनाये हुए है.