JoharLive Team

रांची । रेलवे बोर्ड पैसेंजर सर्विसेज कमेटी (पीएसी) की टीम ने सोमवार को रांची रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

टीम पीएसी के अध्यक्ष रमेश चंद्र रतन के नेतृत्व में आयी हुई है। टीम ने स्टेशन परिसर में फूड, फूड स्टॉल, प्लेटफार्म, रेल थाना, प्रवेश द्वारा सहित अन्य जगहों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर गंदगी पाये जाने पर फूड प्लाजा पर 25 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया। इसके साथ ही उन्होंने संवेदक पर भी 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म परिसर के फर्श के टूटे-फूटे होने, नो बिल नो पेमेंट, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, यात्रियों की सुरक्षा एवं संतुष्टि पर जायजा लेते हुए कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिए गए दिशा-निर्देशों को एक हफ्तों के अंदर पूरा किया जाए। किचन का जायजा लेते हुए उन्होंने वाटर प्यूरीफायर नहीं होने पर नाराजगी जताई और इसे पूरा करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि पीएसी अध्यक्ष रमेश चंद्र रतन के नेतृत्व में सोमवार को तीन सदस्यीय टीम रांची पहुंची है। रांची पहुंचने पर रेलवे के अधिकारियों ने टीम का स्वागत किया।

Share.
Exit mobile version