Joharlive Team
रांची। राजधानी रांची के युवा नशे जद में आकर मनोरोग के शिकार हो रहे हैं। साथ ही ये युवा कोरोना संक्रमण को भी दावत दे रहे हैं। इसमें सबसे व्यस्ततम इलाका मेन रोड स्थित डेली मार्केट का है। इसके सामने खुलेआम नाबालिग बच्चे नशीले पदार्थ का सेवन करते पाए जाते हैं।
ना इन्हें शरीर पर पड़ रहे बुरे असर की जानकारी और ना हीं, इन सभी को पुलिस का भी खौफ है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आधा दर्जन से अधिक युवक कैसे एक जगह इकठ्टा होकर बैठे हुए हैं और डेंड्रोइड और व्हाइटनर को सूंघने के लिए स्पंज ओर कपड़े का इस्तेमाल सभी मिलकर कर रहे हैं।
इससे संक्रमण का खतरा ओर बढ़ सकता है. ये सभी नशा करके इतने मदहोश हो जाते हैं कि ये कुछ बोल पाने की स्थिति में भी नही रहते। दो सौ से ढाई सौ रुपये तक का डेली नशीले पदार्थ का सेवन सभी करते हैं।
विश्वभर में कोरोना का असर दिख रहा है लेकिन इन युवाओं को इसकी जरा भी चिंता नहीं है। हैरत की बात ये है कि राजधानी में जिम्मेदार लोगों की इसपर नजर ही नहीं पड़ रही है। हैरत की बात है कि इनके साथ कई नाबालिग लड़किया भी रहती हैं।
हर दिन 300 से 400 तक कमाने वाले युवा अपनी कमाई का बड़ हिस्सा नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं और खुलेआम पब्लिक प्लेस पर इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन को इस मुददे पर कठोर कदम उठाने की जरूरत है ताकि लगातार इसकी आगोश में आ रहे युवाओं पर रोक लगाया जा सके।