रांचीः जेपीएससी पीटी रद्द करने और चेयरमैन को हटाने की मांग को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में मंगलवार को हुए प्रदर्शन के बाद हंगामे को लेकर रांची के लालपुर थाने में भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही, नवीन जायसवाल सहित 14 नामजद और 400 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मोरहाबादी मैदान में हंगामे के बाद हुआ था लाठीचार्ज
दरअसल, जेपीएससी में गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर के तले मोरहाबादी मैदान के पास बापू वाटिका से लेकर जेपीएससी कार्यालय तक न्याय मार्च निकलना था. इस दौरान पुलिस की टीम ने मोरहाबादी मैदान में न्याय मार्च को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद न्याय मार्च में शामिल अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान वहां पर जमकर उपद्रव हुआ, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज में भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही सहित कई अभ्यर्थियों को चोटें आईं.
किन-किन पर एफआईआर
पूरे मामले को लेकर रांची के लालपुर थाने में भाजपा के दो विधायकों भानु प्रताप शाही और नवीन जायसवाल के साथ छात्र नेता सफी इमाम, मनोज यादव, देवेंद्र महतो, गुलाम सरवर कहकशा, कृष्णा तिवारी, प्रवीण चौधरी, कुणाल प्रताप राहुल अवस्थी, असीमित सिंह सेठी और सरिता महतो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके अलावा 400 अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. एफआईआर में यह जिक्र है कि इन सभी लोगों ने सरकारी कार्य में व्यवधान डालते हुए पुलिसकर्मियों पर बल प्रयोग किया और धक्का-मुक्की कर जख्मी किया. इसके अलावा विधि व्यवस्था को प्रभावित किया.