Joharlive Team
रांची : दुर्गा पूजा में सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। राजधानी और आसपास के कई मार्ग पर यातायात संचालन की व्यवस्था में शुक्रवार से बदलाव किया है। इसमें मेन रोड भी शामिल है। मेन रोड में रतन पीपी से सर्जन चौक तक शाम 4 से अगले दिन सुबह चार बजे तक छोटे वाहनों का परिचालन भी बंद रहेगा। उसी तरह रेडियम रोड में मेन रोड तक छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। हरमू रोड में छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक से कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुये कांटाटोली जा सकती हैं। कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर, नागाबाबा खटाल, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ या जेल चौक होते हुये काटाटोली या जमशेदपुर की ओर जा सकेंगी। शहरी क्षेत्र में आवश्यक सामग्री लेकर आने वाली गाड़ियां सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच ही आ सकेंगी। लालपुर से कोकर जाने वाले मार्ग एक तरफा रहेगा। अर्थात लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना वाले मार्ग होते हुये जायेंगे। कोकर, लालपुर की ओर आने वाली गाड़ियां कांटाटोली या बूटी मोड़ होते हुये अपने गंतव्य की ओर जायेंगी। उसी तरह कांके रोड से कचहरी की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां शाम 4 बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक सीसीएल भवन मोड़ तक, लालपुर चौक से आने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक, बरियातू से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां लाईन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रेकर पड़ाव तक, लालपुर थाना की ओर से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आने वाली छोटी गाड़ियां प्लाजा मोड़ तक एवं डंगराटोली चौक से सर्जन चौक की ओर आने वाली छोटी गाड़ियां मिशन चौक तक ही आ सकेंगी। कटहल मड़ की तरफ से आने वाले चारपहियां वाहन चापूटोली होते हुये बीजेपी कार्यालय होते हुये जायेंगे। वहीं भारी वाहनों को शहर के बाहर से ही निकाला जायेगा। सभी मार्गों पर शुक्रवार से यातायात पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे, ताकि पूजा में यातायात व्यवस्था का सख्ती से पालन हो सके।
17 पार्किंग और 38 स्थानों पर लगाये गये ड्राप गेट
ट्रैफिक पुलिस ने पूजा को ध्यान में रखते हुये शहर में 17 पार्किंग स्थल बनाये हैं। वहीं 38 स्थानों पर ड्राप गेट लगाया है, ताकि यातायात व्यवस्था पालन हो सके। पार्किंग स्थलों में सैनिक मार्केट, किशोरगंज गौशाला, जज कॉलोनी के बाहर, न्यू मार्केट टेम्पो स्टैंड, दुर्गा मंदर से पहले जायसवाल पेट्रोल पंप, पटेल चौक, रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड, जीईएल चर्च कॉम्पलेक्स, जाकिर हुसैन पार्क, रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड, प्लाजा सिनेमा के पास, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, रांची लेक रोड के पास, जैन मंदिर के सामने विधि कॉलेज, जिला स्कूल परिसर, सदर अस्पताल परिसर/मिशन चौक के पास और न्यू मार्केट पुराना बस स्टैंड के पश्चिम एवं जज कॉलोनी के बाहर शामिल है।
ढ़ाई हजार से अधिक पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा की कमान
राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के ढ़ाई हजार से अधिक जवानों व पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। शुक्रवार से सभी पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगेगी, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने सभी तरह की तैयारी कर ली है। भीड़भाड़ में मनचलों पर विशेष नजर रखने की तैयारी की गयी है। महिला भक्तों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं सादे लिबास में भी कुछ पुलिसकर्मियों को भीड़ में सक्रिय रखने की योजना बनायी गयी है। बकरी बाजार, रातू रोड, अलबर्ट एक्का चौक, कोकर, हरमू रोड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं, ताकि निगरानी रखी जा सके। टाइगर मोबाइल के अलावा 10 अतिरिक्त बाइक दस्ता को मोबाइल रहकर निगरानी रखने की जवाबदेही दी गयी है। एसएसपी अनीष गुप्ता खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ड्रोन से भी भीड़भाड़ पर नजर रखने की तैयारी की गयी है। पुलिस अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रख रही है। पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। क्यूआरटी की टीम भी पुलिस कंट्रोल रूम और उप कंट्रोल रूम में तैयार रखा गया है। पुलिस ने आम लोगों से आग्रह किया है कि उन्हें कोई सूचना प्राप्त होता है तो उसकी जानकारी तुरंत पास के थानों या पुलिस पदाधिकारियों को दें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और किसी भी लावारिश वस्तु को हाथ नहीं लगाये।
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.