रांची: IPS किशोर कौशल ने रांची के सीनियर एसपी के पद पर अपना योगदान दे दिया है. किशोर कौशल इससे पहले हजारीबाग के पदमा में एसपी थे.
पूर्व एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से पदभार लेने के बाद रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि राजधानी में क्राइम कंट्रोल के साथ साथ पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाना उनकी प्राथमिकता है.
रांची के नए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि राजधानी में कई चुनौतियां हैं. यहां वीआईपी मूवमेंट बहुत ज्यादा है साथ ही कई संगठित आपराधिक गिरोह भी समय-समय पर शहर को अशांत करने की कोशिश करते हैं. वैसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही राजधानी की पुलिस एक टीम के रूप में काम करेगी.
एसएसपी पूर्व में रांची के सिटी एसपी के तौर पर काम कर चुके हैं ऐसे में उन्हें रांची की परिस्थितियों की पूरी जानकारी है माना जा रहा है कि उन्हें एसएसपी के तौर पर काम करने में पुराना अनुभव बेहद काम आएगा.
पदभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में यह सबसे ऊपर यह है कि किसी भी आम जनता को पुलिस तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो. पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली होना होगा तभी अपराध की घटनाओं पर भी लगाम लगेगा.