रांची: रांची नगर निगम शहर में सफाई अभियान तो चला रहा है. वहीं मानसून को देखते हुए विशेष तैयारी की गई है. इस बीच सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान भी नगर निगम ने शुरू किया है. जिसके तहत नगर निगम विभिन्न वार्डों में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करा रहा है. जिससे कि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके. वहीं लोगों से भी अपील की जा रही है कि सफाई अपनाओं-बीमारी भगाओं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि वेक्टर जनित बीमारियों से बचने की जरूरत है. मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवं जापानीज इंसेफेलाइटिस का खतरा इस मौसम में अधिक होता है.
नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन
रांची नगर निगम ने लोगों की परेशानी को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है. जिसके तहत किसी भी तरह की शिकायत, सुझाव व जानकारी के लिए 18005701235 पर कॉल कर सकते है.
इन बातों को रखे ध्यान
अपने घरों के आस-पास जल जमाव न होने दें
पानी के बर्तन को हमेशा ढंक कर रखें
अनुपयोगी सामग्रियों जैसे कूलर, टंकी, टायर, टूटे-फूटे बर्तन में पानी न जमा होने दें
जमें हुए पानी में मिट्टी या इंजन का जला हुआ तेल का छिड़काव करें
सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
पूरी बांह के कपड़े पहने
बुखार होने पर यथाशीघ्र डॉक्टर को दिखायें