रांची: रांची नगर निगम शहर के 150 से अधिक जगहों पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर रहा है. इसमें रांची नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी जुटे है. वहीं पूर्व पार्षद से लेकर शहर के लोगों को इस अभियान से जोड़ा गया. जिससे कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाया जा सके. वहीं दूसरी ओर 24 घंटे से हो रही बारिश ने शहर की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए है. वहीं नालियां ओवर फ्लो हो रही है. कई दुकानें भी डूब गई है. जिससे समझा जा सकता है कि कैसे रांची नगर निगम ने पूरे शहर को अव्यवस्थित कर दिया है. जिससे कि पानी की निकासी ही नहीं हो पा रही है.
लगातार बारिश के कारण हरमू नदी में पानी भर आया है. लेकिन यह साफ पानी नहीं बल्कि पूरे शहर का कचरे वाला पानी है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नदी में बह रहा पानी काला दिखाई दे रहा है. वहीं पानी के साथ कचरा बहते हुए देखा जा सकता है.
बारिश के कारण रोड पर पानी भर गया. पानी निकासी के इंतजाम नहीं होने के कारण पानी दुकानों में भर गया. जिससे कि दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है. चूंकि उनके पास सामान निकालकर रखने की भी जगह नहीं है. वहीं बारिश रूकने का नाम नहीं ले रहा.
हरमू नदी पर कई जगहों पर पुल बना हुआ है. हिंदपीढ़ी और अशोकनगर को जाने वाले रास्ते में पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. जिससे समझा जा सकता है कि कैसे हरमू नदी को नाले में तब्दील कर दिया गया है.
कांटाटोली में फ्लाईओवर काम चल रहा है. लेकिन कई जगहों पर जम जमाव हो गया. जिससे कि लोगों को रोड का पता ही नहीं चल पा रहा था. वहीं गड्ढों के कारण लोग गिरकर चोटिल भी हुए. हालांकि बाद में जलजमाव को दूर करने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई.
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.