रांची : गर्मी की दस्तक के साथ ही राजधानी के कई इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. इसे देखते हुए रांची नगर निगम ने एक्शन प्लान तैयार किया है. वहीं इस बार 350 से अधिक इलाकों में टैंकर से पानी सप्लाई का रोडमैप तैयार कर लिया गया है. जिससे कि लोगों को अपने घरों के पास ही पानी उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं जरूरत पड़ने पर सप्लाई का रोटेशन बढ़ाने की योजना तैयार की गई है.
अभी मार्च आधा बीता है और राजधानी का तापमान जलाने वाला हो गया है. सुबह से ही तेज धूप का एहसास हो रहा है. बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं कई इलाके में जल संकट की समस्या भी शुरू हो गई है. लोग पानी को लेकर परेशान है. बता दें कि पिछली बार नगर निगम ने 312 इलाकों को ड्राई जोन चिन्हित किया था. बता दें कि हर साल गर्मी में जल संकट की समस्या को देखते हुए नगर निगम जलापूर्ति की अतिरिक्त व्यवस्था करता है. इसके बावजूद जरूरतमंद लोगों को पानी के लिए हर दिन संघर्ष करना पड़ता है.
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल निगम के पास नए पुराने मिलाकर 75 पानी टैंकर है. निगम क्षेत्र में लगे करीब 2500 हैंडपंपों की दोबारा जांच के आदेश दिये गये हैं. इसके अलावा निगम क्षेत्र में लगे 1800 मोटरों की मरम्मत का भी निर्देश दिया गया है. एक अधिकारी की माने तो 53 वार्डों में चार इलाके तो ड्राई जोन घोषित है. डोरंडा, हरमू, मधुकम, कांके में तो पानी का लेवल नीचे जा चुका है. बोरिंग से पानी कभी आ रहा है तो कभी नहीं. ऐसे में इसा बार भी हर इलाके में पानी पहुंचाना निगम के लिए चुनौती साबित होगा.
इसे भी पढ़ें: सीएम ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
इसे भी पढ़ें: रांची विश्वविद्यालय का 37वां दीक्षांत समारोह आज, 76 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.