रांची: रांची नगर निगम के जिम्मे शहर की सफाई व्यवस्था है. इसके अलावा शहर को व्यवस्थित और बेहतर भी नगर निगम ही बनाता है. ऐसे स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने का काम रांची नगर निगम कर रहा है. जिससे कि स्वच्छता में लोगों की भी भागीदारी सुनिश्चित हो. लेकिन लोग स्वच्छता में जन भागीदारी कैसे करें? हर कोई जो सोचता है कि स्वच्छता हमारे स्वभाव का हिस्सा है, वह इसमें भागीदारी कर सकता है. इसके लिए लोगों से पहले अपने घरों से शुरुआत करने की अपील की गई है. इसके अलावा भी कई उपाय बताए गए है जिससे कि हमारी अच्छी आदत और सोच का पता दूसरो को चल सके. छोटी-छोटी आदतें, बड़ा परिवर्तन लाती हैं.
इन बातों को कर सकते है फॉलो
अपने घर, ऑफिस, बाजार और आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें. कचरे का सही निपटान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें.
हमारी आदतें हमारी सोच को दर्शाती हैं. कचरा इधर-उधर फेंकना एक बुरी आदत है, लेकिन सही कूड़ेदान में डालना एक स्वच्छ आदत है. स्वच्छता को अपने स्वभाव का हिस्सा बनाएं और अपने आस-पास के माहौल को स्वच्छ और सुंदर रखें.
बुरी आदत: सब्ज़ी के लिए सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करना.
स्वच्छ आदत: कपड़े की थैली, जूट बैग या बायो-डिग्रेडेबल बैग का इस्तेमाल करना.