रांची: रांची नगर निगम शहर के लोगों को सुविधाएं मुहैया करा रहा है. इसके बदले में नगर निगम लोगों से टैक्स भी वसूलता है. लेकिन पिछले कुछ महीने से रांची नगर निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है. ये नुकसान कोई और नहीं बल्कि निगम के कर्मी ही करा रहे है. जी हां, हम बात कर रहे है नगर निगम के सफाई विभाग की. जिसकी वजह से हर महीने रांची नगर निगम को लगभग 2 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है. चूंकि रांची नगर निगम 100 परसेंट डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन नहीं कर पा रहा है. जिसमें अहम रोल सफाई कर्मियों का होता है.
15 दिन में आ रही गाड़ियां
डोर टू डोर कलेक्शन के लिए हर दिन सफाई कर्मियों को कचरे का उठाव करना है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से हालात ये है कि कचरे का उठाव हर दिन नहीं हो पा रहा है. आज स्थिति है कि कुछ इलाकों में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां 10-15 दिनों में जा रही है. जिससे कि लोग परेशान है. कई लोग तो घरों का कचरा रोड पर फेंकने को मजबूर है. जबकि कुछ लोग इस इंतजार में है कि गाड़ियां कचरा उठाने के लिए आएगी.
यूजर चार्ज को लेकर लोग नाराज
हर दिन कचरे का उठाव सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया था. साथ ही कहा गया था कि अगर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां हर दिन नहीं आती है तो ऐसी स्थिति में वेस्ट यूजर चार्ज न दे. ऐसे में कचरे का उठाव हर दिन नहीं होने से लोग नाराज है. वहीं वेस्ट यूजर चार्ज भी नहीं दे रहे है. ऐसे में निगम को राज्स्व का नुकसान हो रहा है. बता दें कि नगर निगम ने 50 रुपए से लेकर 1000 रुपए प्रति महीने वेस्ट यूजर चार्ज अलग-अलग कैटेगरी में निर्धारित किया है.