रांची : रांची नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली मना रहा है. ऐसे में राजधानी के लोगों से इस दिवाली सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई है. वहीं अपने आसपास को भी स्वच्छ रखने में सहयोग करने को कहा गया है. इसके अलावा इस मिशन को सपोर्ट करने के लिए ‘my gov’ (https://pledge.mygov.in/swachh-diwali-shubh-diwali/) प्लेटफार्म पर जाकर क्लिक करने की भी अपील की है. वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत लोगों से लोकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने को कहा गया है. इससे स्थानीय लोगों के द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट को भी बढ़ावा मिलेगा.

यूनिक आइडिया को करें शेयर

इस अभियान के तहत लोगों से अपना वीडियो शेयर करने की अपील की गई है कि वे किस तरह से दिवाली सेलिब्रेट कर रहे है. वहीं यूनिक तरीके से क्लीन, ग्रीन और सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री दिवाली मना रहे है. 30-60 सेकेंड की वीडियो भी स्वच्छ दिवाली हैशटैग के साथ अपलोड कर सकते है.

 

 

Share.
Exit mobile version