रांची: राजधानी में धूमधाम से दुर्गा पूजा का त्योहार संपन्न हो गया. दुर्गा पूजा महोत्सव के समाप्त होने के बाद सभी पूजा समितियों के द्वारा परम्पराओं के अनुरूप देवी/देवताओं के मूर्तियों का विसर्जन राजधानी के विभिन्न जलाशयों में किया गया. विसर्जन को लेकर नगर आयुक्त महोदय के आदेशानुसार रांची नगर निगम द्वारा जलाशयों में विशेष तैयारियां की गई थी ताकि जलश्रोत की गुणवत्ता प्रभावित ना हो. वहीं विसर्जन के लिए जलाशयों में जगह चिन्हित किए गए थे. विसर्जन के बाद जलाशयों के पूर्ण सफ़ाई हेतु विशेष अभियान चला कर 24 घंटे के अंदर मूर्तियों के अवशेषों को निकाला जा रहा है. इसके लिए क्रेन और मशीनें लगाई गई है. इतना ही नहीं निगम के कर्मी भी जलाशयों में बनाए गए विसर्जन कुंड में जाकर सफाई कर रहे है. साथ ही मूर्तियों में कई तरह के कृत्रिम आभूषण, कपड़े, फूल, माला, पत्तियों का प्रयोग किया जाता है, जिसे विसर्जन के समय जलश्रोत में ही डाल दिया जाता है. निगम द्वारा उक्त सामग्रियों को भी एकत्रित कर की जा रही है.

Share.
Exit mobile version