रांची। नगर निगम, रांची यूं तो हमेशा सुर्खियों में रहता है. लेकिन, इस बार कुछ ज्यादा ही चर्चा में आ गया है. हुआ यूं है कि इस बार रांची नगर निगम के कर्मचारी ही कर्मचारी के खिलाफ लिखित शिकायत कर रहे है. यह लिखित शिकायत प्रशासक के नाम पर दिया गया है. जिसमें स्प्ष्ट लिखा गया है कि कर्मचारी मनोज कुमार राय की संपत्ति की जांच ईडी से करायी जायें. इसके अलावा भी कई कर्मचारियों का नाम है, जिनका धीरे-धीरे खुलासा किया जायेगा.
क्या लिखा है मनोज कुमार राय के खिलाफ आवेदन में
पत्र में स्पष्ट लिखा है कि मनोज कुमार राय की बहाली ही अवैध है. इनकी बहाली का कोई आधार नहीं है. इनकी बहाली अवैध ढंग से वर्ष 1993 में सीधे थर्ड ग्रेड में हुई है. इनकी बहाली की जांच हेतू इनका निजी संचिका मंगाकर देखा जा सकता है. वर्ष 1993 से ही ये लाभ वाली टेबल पर काम करते आ रहे है. यह कर्मचारी वर्तमान में रांची नगर निगम का कार्यालय अधीक्षक बना हुआ है. ये नक्शा एवं अभियंत्रण शाखा में रहते हुए करोड़ों रुपया कमाया है. इनके पास फॉर व्हीलर, घर-मकान तथा काफी अचल संपत्ति बनाए हुए है.