JoharLive Team
रांची : हसन-हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुस्लिम धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण त्यौहार मुहर्रम मंगलवार को रांची सहित पुरे राज्य में सोल्लास संपन्न हो गया।
मौके पर नगर के सभी इमामबाड़ों व मस्जिदों से सजी-धजी ताजिया भव्य जुलूस के साथ निकाली गयीं। जुलूस में शामिल पांच-छह साल के बच्चों और युवाओं से लेकर उम्रदराज लोगों ने भी जमकर लाठी व तलवारबाजी के हैरतअंगेज कारनामे दिखाये। इस खेल को देखने बड़ी संख्या में लोग सड़क के किनारे उमड़ पड़े।
‘या हसन, या हुसैन’ के नारों के साथ जगह-जगह से निकले। ढो़ल-नगाड़ों की थाप पर युवकों की टोलियों ने लाठी खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान आसपास का पूरा इलाका अल्लाह की इबादती कव्वालियों व सूफी गीतों से गूंजता रहा।