रांची। साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और विधायक इरफान अंसारी सोमवार को ईडी ऑफिस पहुंचे हैं। इसके बाद ईडी ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ साजिश से जुड़े कैश कांड में इरफान अंसारी और दूसरी तरफ अवैध खनन मामले में साहिबगंज डीसी से पूछताछ शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने पहली बार कांग्रेस से विधायक इरफान अंसारी को 13 जनवरी को समन जारी कर पेश होने को कहा था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हो सके थे और दो हफ्ते का समय मांगा था।
वहीं दूसरी ओर इससे पहले 23 जनवरी को डीसी रामनिवास यादव ईडी रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचे थे। इसके बाद ईडी ने उनसे पूछताछ की थी।