Joharlive Team

रांची। कोरोना संक्रमण की समस्या थमने का नाम नही ले रहा है। हर वर्ग के लोग इसकी चपेट में आ रहे है। आज रांची के विधायक सीपी सिंह भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर अपडेट किया है। अपने पोस्ट में विधायक सीपी सिंह ने लिखा है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। मुझसे जो हाल के दिनों में संपर्क में आये है। आप भी अपना कोविड टेस्ट कराये। मैं भी प्रशासन को आज सूची बनाकर उपलब्ध करा दूंगा। आप सभी स्वस्थ रहें, घर पर रहे।

एक दिन पूर्व विधायक ने लिखा था यह मैसेज
मेरे निजी सहायक ने रविवार शाम को सिविल सर्जन व उपायुक्त को मेरे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की सूचना दी थी। अभी तक न तो उक्त व्यक्ति के घर कोई अधिकारी रिपोर्ट बनाने गया/ना उसके आवास को सील किया गया और ना ही उसके/मेरे आवास को सेनिटाइज किया गया। ना ही किसी अधिकारी ने मुझसे संपर्क किया ना दूसरों को कोई दिशा निर्देश दिया गया जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे और ना ही यह बताया गया की संक्रमित को अस्पताल में भर्ती करना है या होम क्वारांटाइन। अधिकारियों को यहां तक कंफ्यूजन की यह मामला किस ‘इंसिडेंट कमांडर’ की जिम्मेदारी है। सिविल सर्जन को कई बार मेरे पीए ने कल कॉल किया, एक बार फोन उठाकर बात करने की बात कहकर फिर दुबारा कॉल करने या कॉल उठाना उन्होनें मुनासिब नहीं समझा। डीसी से कल बात हुई, उन्होनें कल टेस्ट कराने की बात कही, पर न तो कोई टीम आई और न ही किसी ने कोई जानकारी दी। जरा इस तरह से सोचिए, जब राजधानी राँची के विधायक के साथ इस तरह का बर्ताव करने को अधिकारियों को खुली छूट इस सरकार ने दे रखी है तो राँची सहित बाकि शहरों में आम जनता के साथ क्या हो रहा होगा।

Share.
Exit mobile version