Joharlive Team

  • रांची प्रेस क्लब में बांटा गया सामान

रांची। मिशन ब्लू फाउंडेशन और रांची प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया गया। मिशन ब्लू फाउंडेशन द्वारा प्रदत खाद्य सामग्रियों का आज रांची प्रेस क्लब में पहुंचे 27 जरूरतमंद परिवारों के बीच वितरण किया गया l प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि प्रशासन द्वारा तय मानक के आधार पर मूलभूत राशन चावल, दाल, चीनी, सरसों तेल, प्रेस क्लब परिसर से उपलब्ध कराया जाएगा।


मिशन ब्लू फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामाग्रियों का एक पैकेट बनाया गया है। जिसमें चावल, दाल, आलू, सरसो तेल और नमक रखा गया है। जिसे गरीब लोगों को दिया जा रहा है l प्रेस क्लब के अध्यक्ष के राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज 70 परिवारों के बीच खाद्य सामाग्रियों का वितरण किया गया। इसके साथ ही यह भी अनुरोध किया गया कि जो पत्रकार साथी अपने घर से कार्य कर रहे हैं वह घर से ही कार्य करें। जो साथी फील्ड में कार्य कर रहे हैं उन साथियों को अगर किसी भी तरह की सहायता की जरुरत हो तो प्रेस क्लब उनके मदद के लिए तत्पर है। इसके लिए वे प्रेस क्लब के पदाधिकारियों से सीधा संपर्क कर सकते हैं। क्लब के मैनेजर अभिषेक सिंह मोबाइल संख्या 7903158534 पर भी संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष पिंटू दुबे, सचिव अखिलेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव जावेद अख्तर, कार्यकारिणी सदस्य किसलय शानू, गिरजा शंकर ओझा, सुनील सिंह, प्रभात कुमार, प्रशांत कुमार, दीपक जायसवाल, रंगनाथ चौबे, अमित दास, सुनील गुप्ता तथा प्रियंका मिश्रा के अलावे राजीव, शशि पांडे, संदीप मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह, सौरभ कुमार और शिशुपाल ने विशेष योगदान दिया l

  • प्रेस क्लब देगा एम्बुलेंस सेवा

लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण में लोगों को सहयोग करने के लिए रांची प्रेस क्लब ने एम्बुलेंस सेवा दे रहा है। लॉक डाउन के दौरान मरीजों और बीमार लोग प्रेस क्लब के एंबुलेंस का उपयोग कर सकते हैं l एम्बुलेंस सेवा के लिए क्लब में सौरभ कुमार को मोबाइल न. 7979814155 पर संपर्क किया जा सकता हैl

Share.
Exit mobile version