रांचीः मौसम विज्ञान केंद्र रांची को देशभर में सबसे बेहतरीन केंद्र का अवार्ड मिला है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद आज दिल्ली में वन एवं पर्यावरण मंत्री के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे. बता दें, आईएमडी रांची को यह पुरस्कार पहली बार मिलने जा रहा है.
विभाग ने दी कई सटीक भविष्यवाणियां
बता दें, आईएमडी रांची ने पिछले 1 साल में राज्य के मौसम की कई सटीक भविष्यवाणियां की है. जिसमें चक्रवाती तूफान की भविष्यवाणियां भी शामिल है. डेली रूटीन में मीडिया हाउस को वीडियो बाइट भेजना हो, हमेशा मौसम की जानकारी के लिए उपलब्ध रहना हो, विमान परिचालन हो या फिर पर्व त्यौहार या खेल सभी में मौसम विज्ञान केंद्र की भविष्यवाणी का दखल होता है.
बेस्ट फोरकास्टिंग स्टेशन का मिलेगा अवार्ड
जानकारी के लिए बता दें. हाल में भी मौसम विभाग केंद्र ने राज्य के मौसम का पूर्वानुमान में जो बातें बताई थी. जिसमें कहा था कि राज्य के मौसम में अचानक न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. भविष्यवाणी ठीक वैसा ही हुआ. राजधानी रांची के मौसम की बात करें तो इन दिनों राजधानी की सड़कों पर देखने से ऐसा लगता है जैसे सर्दी हमेशा के लिए रुखसत हो चुकी है, लोग आराम से बिना मफलर, बिना स्वेटर-जैकेट के सड़कों पर अब टहलने-घूमने लगे हैं. आईएमडी रांची को ऐसे ही सटीक पूर्वानुमान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट फोरकास्टिंग स्टेशन का अवार्ड मिलने जा रहा है, मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद 14 जनवरी को दिल्ली में मंत्री के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे.
आने वाले कुछ दिनों के मौसम की पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 15 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के असर रहने की बात कही है शरद पछिया हवा रुकी रहेगी. लेकिन उसके बाद कोहरे का नया दौर शुरू होगा और थोड़ी ठंड बढ़ेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम की सटीक जानकारी के लिए डॉपलर रडर का बड़ा रोल है जो रांची में जल्द ही लगने वाला है इस हफ्ते जीएम ने रांची आईएमडी का दौरा भी किया था, संसदीय राजभाषा कमिटी ने भी रांची आईएमडी विजिट किया.