ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 5 नवंबर को थाने में नाबालिग की मां ने मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले में बताया गया था कि उनकी पुत्री को गांव के ही आजाद आलम बहला-फुसलाकर शादी करने की नियत से भगा कर ले गया है। मामले को लेकर अपहरण का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने घटना की जांच शुरू की।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर पलामू जिला पहुंची लेकिन वहां से पुलिस की भनक लगते ही दोनों भागकर मैक्लुस्कीगंज के बुध बाजार पहुंचे। इसी दौरान छापेमारी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और नाबालिग को सकुशल बरामद किया।