Joharlive Desk

रांची। झारखंड के एकमात्र ‘रेड जोन’ जिले रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला लगातार जारी रहा है और इसी क्रम में आज सात संक्रमित स्वस्थ हो गये।

रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने यहां कहा कि जिला प्रशासन, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है। टीमवर्क से यह सफलता मिली है और इस टीम में रांची की जनता भी शामिल है। उम्मीद है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण से लड़ाई में लोगों का सहयोग मिला है, आगे भी इसी तरह से सहयोग मिलता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि जिले में कुल कोरोना संक्रमण के अब तक 105 मामले सामने आए हैं, जिनमें से अबतक 90 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को सात और कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद जिले में 13 ही एक्टिव केस रह गए हैं। जिले में दो कोरोना संक्रांमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें एक मरीज की कोविड-19 जांच रिपोर्ट मौत से पहले जबकि दूसरे मरीज की कोविड-19 जांच रिपोर्ट मौत के बाद निगेटिव आई थी।

Share.
Exit mobile version