रांची : क्रिसमस की चहल पहल रांची में देखने को मिल रही है. चौक चौराहों से लेकर रास्ते और गलियों में रंग बिरंगी रोशनी तथा क्रिसमस प्रतीक चिन्ह की सजावट हर आते जाते लोगों को आकर्षित कर रही है. हर दुकान में सांता क्लॉज बन कर या फिर सांता क्लॉज के कट आउट रखे गए हैं, जिससे ग्राहक खास कर बच्चे उनके दुकानों मे आकर्षित हो कर आ सकें.
बाजार से लेकर गिरजाघरों तक में रौनक नजर आ रहा है. गिरजाघर में इस समय उनकी सजावट देखते बन रही है. शहर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार की लाइटें तथा सांता क्लॉज का कट आउट शहरवासियों को आकर्षित कर रहा है. बाजार में भी यह रौनक दिख रही है. बता दें कि क्रिसमस पर गिरिजाघरों में विशेष सज्जा की जाती है. क्रिसमस के दिन हजारों की संख्या में गिरिजाघरों में आ कर अपने प्रभु यीशु और माता मरियम के दर्शन कर परिवार के कुशल क्षेम की प्रार्थना करते हैं.
क्रिसमस को लेकर केक के भी ऑर्डर आने लगे हैं. क्रिसमस पर केक और चॉकलेट का कारोबार अच्छा होता है. ज्यादातर एक किग्रा से लेकर पांच किग्रा तक के केक आर्डर दिए जा रहे हैं. लगभग सवा करोड़ की केक की मार्केटिंग की उम्मीद जतायी जा रही है. अधिकांश लोग पर्व के दिन खरीदारी करते हैं. इसलिए अलग-अलग वजन का केक पहले से ही तैयार कर लिया जा रहा है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.