Joharlive Team
रांची। रांची पुलिस के वरीय अधिकारी स्मार्ट पुलिसिंग के दावे कर रहे, लेकिन शहर के सबसे प्रसिद्ध थाना कोतवाली थाने में एक व्यवसायी से अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया। थाने के दारोगा मनोज रजक ने व्यवसायी सौरव अग्रवाल को पहले थप्पड़ जड़ा, फिर बुरी तरह से मारपीट कर दी। भद्दी-भद्दी गालियां देकर एक डंडा दिखाया। कहा इस डंडे से बुरी तरह पिटाई करूंगा। फिर जेल भेज दूंगा, कोई बचाने नहीं आएगा। इस घटना के बाद व्यवसायी के शरीर में चोटें आई। उन्हें सदर अस्पताल में इलाज तक कराना पड़ा। इसकी शिकायत व्यवसायी ने एसएसपी अनीश गुप्ता से की। इसके बाद एसएसपी ने सीसीआर डीएसपी से जांच का आदेश दिया है। इसके बाद सीसीआर डीएसपी ने जांच शुरू कर दी है।
- पत्नी से झगड़ा के बाद थाना पहुंचा था मामला
व्यवसायी के अनुसार का पत्नी से विवाद हुआ था। मारपीट व कान से खून निकलने की शिकायत लेकर पत्नी थाना पहुंची थी। थाना पहुंचने के बाद व्यवसायी भी पीछे से थाना पहुंचे। जब व्यवसायी ने पत्नी से झगड़ा की बात बतानी शुरू की इतने में दारोगा ने मारपीट शुरू कर दी। भद्दी-भद्दी गालियां दी। इसके बाद अपराधियों वाले टेबल पर बैठा दिया। इतना ही नहीं, थाने में व्यवसायी को कई तरह से भयादोहन भी किए गए।