रांचीः लालपुर थाना क्षेत्र स्थित सब्जी बाजार में एक बड़ा हादसा टल गया. धुर्वा संत थॉमस स्कूल की बस का लालपुर सब्जी बाजार के पास उस समय ब्रेक फेल हो गया, बस में बच्चे और शिक्षक दोनों बैठे हुए थे. ब्रेक नहीं लगने की वजह से बस ने एक गाड़ी को ठोकर मार दी, जिससे वाहन छतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस को रोकने में सफलता पायी.
स्कूल बस हादसा में सभी बच्चे और शिक्षक सुरक्षित हैं, किसी को कोई चोट नहीं आई. अनियंत्रित स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गयी. क्योंकि ब्रेक नहीं लगने पर चालक ने बस को एक गाड़ी में धक्का मार दिया. जिससे गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. शोर सुनकर आसपास में मौजूद ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोगों ने बस को किसी तलर डिस्टलरी पुल के पास रोका, उसमें बैठे स्कूली बच्चों को नीचे उतारा गया, इस घटना में बच्चे बालबाल बचे. सोमवार दोपहर को हुई इस घटना के बाद लालपुर कोकर रोड में जाम लग गया. हालांकि इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने ब्रेक फेल होने की बात से इनकार किया है.
बताया जा रहा है कि स्कूल बस बच्चों को लेकर लालपुर से कोकर की ओर जा रही थी. सब्जी मार्केट के पास जब बस पहुंची और भीड़ होने पर ड्राइवर ने बस की रफ्तार कम करना चाहा लेकिन ब्रेक नहीं लगा और बस सीधे एक अन्य गाड़ी से टकरा गयी. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक ने बस रोकने के लिए गाड़ी में धक्का मारा था. इसके बाद चालक और उसमें मौजूद खलासी ने शोर मचाया, तब आसपास में मौजूद ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोग बस को रोकने में जुट गए. थोड़ी दूर पर ईंट व पत्थर लगाकर बस को रोका गया, उसमें बैठे बच्चों और टीचर को नीचे उतारकर उनकी जान बचायी गयी. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बस को धक्का देकर डिस्टलरी पुल के किनारे लगा दिया.