रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का मामले में न्यायिक जांच आयोग ने अब पांच जुलाई तक लोगों से साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा है। पहले इसकी मियाद 15 जून थी। आयोग का कहना है कि इस अवधि तक उम्मीद के अनुसार पर्याप्त लोगों ने प्रमाण के साथ संपर्क नहीं किया।
आयोग ने कहा है कि यह अंतिम मौका है। आयोग ने फिर कहा है कि दलाल विशाल चौधरी के आवासीय कार्यालय से राजीव अरुण एक्का के सरकारी फाइलों के निष्पादन से जुड़े वायरल वीडियो से संबंधित किसी तरह का साक्ष्य अगर किसी के पास हो तो वह कांके रोड स्थित एक्साइज भवन में स्थित आयोग के कार्यालय में दे सकता है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कुछ समय पहले यह खुलासा किया था। इसके बाद सरकार ने जांच के लिए न्यायिक आयोग (एक सदस्यीय) की घोषणा कर इसका जिम्मा झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस वीके गुप्ता को सौंपा। आयोग की अगली बैठक 12 जुलाई को होनी है।