रांची: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हल्की तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार की शाम में रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हल्की उल्टी होने के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें आईसीयू में कुछ देर के लिए रखा गया था. शिक्षा मंत्री के बेटे ने बताया कि स्वास्थ्य में सुधार के लिए हमेशा रूटीन जांच के लिए पहुंचते हैं. शुक्रवार को तबियत थोड़ी सुस्त लगी थी, तो हम अस्पताल लेकर आए थे. डॉक्टरों के द्वारा 24 घंटे अस्पताल में रखने की सलाह दी गयी.
शनिवार को दिन भर स्वास्थ्य ठीक रहने के बाद शाम के 7 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. मेदांता अस्पताल में मंत्री जगरनाथ महतो डॉ. तापश कुमार के देखरेख में इलाज करा रहे थे. बेटे ने बताया कि चेन्नई में इलाज के बाद ही लगातार रूटीन जांच कराते रहने की सलाह दी गयी थी. बता दें कि मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना से संक्रमित हो गये थे, जिससे उनका लिवर पूरी तरह खराब हो गया था, जिसके बाद लिवर ट्रांसप्लांट किया गया है. इसके बाद से उन्हें बहुत सावधानी के साथ रहना पड़ रहा है. बता दें कि ठीक होकर लौटने के बाद मंत्री जगरनाथ महतो को शिक्षा और उत्पाद विभाग का प्रभार फिर से सौंपा गया था, जिसके बाद से वे लगातार सक्रिय हैं.